कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय तहसील में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मी पुत्र व बहू के प्रताड़ना से आजिज होकर पुलिस की शरण में आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला कुष्मांडा नगर निवासी नंदलाल की बेवा लक्ष्मी देवी ने आज स्थानीय पुलिस को बताया कि 20 मई रविवार को वह घर पर थी। पुत्र रामकरण जो जुआरी व शराबी है ने पैसे मांगे मना करने पर पुत्र मारपीट करने लगा और छाती पर बैठकर मेरा गला दबाने लगा चीख सुनकर दौड़ी पड़ोस की महिलाओं ने उसे बचाया पीड़ित महिला ने बताया कि रामकरण उसकी पत्नी उषा ने घर में ताला लगा रखा है। जिससे वह भूखे रहने व पास-पड़ोस से खाना मांग कर खाने को मजबूर है। महिला का आरोप है कि पुत्र व बहु जबरन उससे तनख्वा भी छीन लेते हैं जिससे वह एक-एक पैसे के लिए परेशान रहती है पीड़िता ने पुलिस से जान माल की रक्षा की गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।