Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न

अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न

श्रीगंगानगर, जन सामना ब्यूरो। टांटिया विश्वविद्यालय व गुगनराम एजुकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी (भिवानी) के संयुक्त तत्वावधान में ‘समावेशी और गुणात्मक शिक्षा: चुनौतियां’ विषय पर एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन टांटिया विश्वविद्यालय सभागार में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। सेमिनार का उद्घाटन मुख्यअतिथि सुनीता टांटिया (चेयरपर्सन-टांटिया विश्वविद्यालय) ने माँ शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ. एम. एम. सक्सेना ने की।
डॉ. अंजू बाला, डॉ. धनंजय चैहान, डॉ. नीलम दहिया, डॉ. प्रतिभा सहित डॉ. नरेश सिहाग एडवोकेट (संयुक्त आयोजक – उपर्युक्त कार्यक्रम) ने अपने-अपने विचार रखे। इसी अवसर पर विश्वविद्यालय निदेशक डॉ. अश्विनी गोगिया, कुलसचिव डॉ. विनोद शर्मा सहित सेमीनार संयोजक डॉ. राजेन्द्र कुमार गोदारा सहित देश-विदेश के विद्वान उपस्थित रहे। साथ ही डॉ. रेखा सोनी व डॉ. नरेश सिहाग एडवोकेट ने सभी शिक्षाविदों, साहित्यकारों, पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह, सम्मान पत्र आदि प्रदान कर सम्मानित किया। इसी कड़ी में जनपद आगरा निवासी मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं फिल्म कलाकार) को “श्रीमती रज्जी देवी नन्दाराम सिहाग साहित्य श्री सम्मान -2018” प्रदान किया गया।
इस पूर्णतः सफल कार्यक्रम का श्रेय जाता है डॉ नरेश सिहाग एडवोकेट को आपको बतादें कि नरेश सिहाग एडवोकेट समय-समय पर ऐसे ही साहित्यिक, कलात्मिक, शैक्षणिक कार्यक्रम कराते रहते है। इनकी निस्वार्थ सेवा को देखते हुए देशभर की संस्थाएं इन्हें समय-समय पर सम्मानित करती रहती हैं। अभी हाल ही में इन्हें हरियाणा प्रदेश के परिवहन मंत्री कृसन लाल पंवार व सार्थक पहल समिति की अध्यक्षा द्वारा ‘विलक्षणा समाज सारथी सम्मान’ प्रदान किया गया।