Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मधुमेह-मोटापा खत्म करने के लिए पंतजलि द्वारा सात दिवसीय शिविर छः जून से

मधुमेह-मोटापा खत्म करने के लिए पंतजलि द्वारा सात दिवसीय शिविर छः जून से

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शहर में प्रथम वार महिला पंतंजलि योग समिति द्वारा सात दिवसीय मघुमेह- मोटापा घटाओं योग शिविर का आयोजन छः जून से 12 जून 2018 तक प्रातः पांच बजे से साढे सात बजे तक प्रातः सांय साढे पांच बजे से सात बजे तक गौशाला स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर पर आयोजित किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मण्डल प्रभारी सीमा मिश्रा जिला प्रचारक पवन कुमार आर्य द्वारा देते हुए कहा गया कि इस भाग दौड भरी जिन्दगी में अपने आप का स्वास्थ्य रखना काफी कठिन है। जबकि आरोग्य हमारा जन्म सिद्ध अधिकार होता है। दुनिया भर में 100 से अधिक चिकित्सा पद्धति चल रही है। रोगी को निरोगी के लिए किसी ने किसी चिकित्सा पद्धति का हम सहारा लेते है। जिसके लिए काफी धन का भी प्रयोग करते है। जबकि योग आयुर्वेद से बीमारी के साथ-साथ बीमारी के कारण को भी खत्म किया जा सकता है। जो सम्पूर्ण जीवन का विकास करता है। इस लिए शहर में मधुमेह एव मोटापा के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए पतंजलि से अनुभभी चिकित्सको का भी आना होगा। वही पर मरीजों का आयुर्वेद दबा का सेवन भी कराया जायेगा। कार्य क्रम में दुर्योधन राण पूनम सरिता, अर्चना अमन पचौरी आदि लोग मौजूद रहे।