कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के सम्प्रति चल रहे अर्हता तिथि 01 जनवरी 2018 के आधार पर निरन्तर पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत घर-घर सत्यापन 1 जून 2018 से शुरू हो गया है जो 30 जून 2018 तक किया जा रहा है, बूथ लेबिल आफिसर द्वारा नाम सम्मिलित किये जाने हेतु तथा सम्मिलित नाम के प्रति आपत्ति एवं किसी प्रविष्ट की शुद्धि तथा एक ही निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत स्थान/निवास परिवर्तन के संबंध में समुचित फार्म-6, 6ए, 7, 8 एवं 8ए पर आवेदन प्राप्त किये जायेंगे साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुद्ध एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने हेतु डी-डुप्लीकेशन के सत्यापन का कार्य भी बीएलओ द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने ऐसे मतदाताओं से अपील है कि यदि किसी मतदाता का नाम एक से अधिक बार या अलग-अलग स्थानों पर मतदाता सूची में कई जगह दर्ज है तो वह अपना नाम एक स्थान पर रख कर अन्य जगह से हटाने हेतु प्रारूप-7 पर घर-घर सत्यापन के दौरान संबंधित बीएलओ को अवश्य उपलब्ध करा दे। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्ति इस राष्ट्रीय महत्वपूर्ण कार्य में बूथ लेबिल एजेण्ट, ग्राम स्तरीय कार्यकत्री, आंगनवाडी वर्कर, आशा, एएनएम, किसान सेवक, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, सिविल सोसाइटी संगठन, स्वयं सेवक छात्रों एवं एनसीसी कैडिटों आदि से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाये। इस संदर्भ में अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता व वित्त एव राजस्व विद्याशंकर सिंह ने निर्देश दिये है कि मौके का फायदा उठाकर छूटे हुए मतदाता निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार फायदा ले।