जनपद को कुपोषण से दूर कराने में आंगनबाडी कार्यकत्री सहित संबंधित जन अपनी अहम भूमिका का भली भांति करे निर्वहन: राकेश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राज्य पोषण मिशन शबरी संकल्प अभियान जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों सहित आयी सभी आंगनबाडी कार्यकत्रियों, सीडीपीओ को निर्देश देते हुए कहा कि सभी व्यवस्था के अंग है अतः प्राथमिकतायें तय करते हुए विभाग द्वारा पोषण संबंधी दिशा निर्देर्शो का पालन करते हुए जनपद से कुपोषण को दूर भागाये तथा जो बच्चे कुपोषित हो उनको पोषित की श्रेणी में लाने का कार्य युद्धस्तर पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि अमरौधा, रसूलाबाद आदि की सीडीपीओ व आंगनबाडी कार्यकत्री विशेष ध्यान दे उनके यहां लाल संख्या वाले अति कुपोषित बच्चों की संख्या अभी भी अधिक है अतः सभी सीडीपीओ व आंगनबाडी केन्द्र ध्यान दे जिनके यहां अति कुपोषित बच्चें अधिक है उन्हें प्रत्येक दशा में पोषित करें।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि आंगनबाडी फील्ड कार्यकत्रियों के कार्याे का मूल्यांकन करे जिसमें दस अच्छे वर्कर को पुरस्कृत तथा दस खराब वर्कर को भी चिन्हित करने के साथ ही उन्हें दंडित भी करें। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि वे अपने कार्यो के प्रति गंभीर हो, अति कुपोषित बच्चों के घर जाये वहां पर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उसे पोषित बनाने के साथ ही किशोरियों को देखे यदि एनीमिया से पीडित हो तो उसको बिटामिन की गोली, पोषण संबंधी अन्य जानकारियां भी दे। सरकार द्वारा आंगनबाडी कार्यकत्रियों को मोबाइल देने की पहल है। अतः जिला कार्यक्रम अधिकारी मोबाइल देने के साथ ही उन्हें चार दिन का प्रशिक्षण आदि भी दे दे जिसमें मोबाइल आदि के साथ ही वितरित पोषण कैसे बाटना है आदि जानकारी दे दे। जिलाधिकारी ने आयी सभी आंगनबाडी कार्यकत्रियों को वजन मशीन दी तथा निर्देश दिये कि यदि कही मशीन में कोई दिक्कत हो तो उच्च अधिकारियों को बताये साथ ही मशीन को पूरी तरह से सुरक्षित रखे। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनबाडी कार्यकत्रियों को वीनिंग फूड, प्रीमिक्स लड्डू व प्रीमिक्स दलिया आदि पोषण भी दिया और कहा कि यह पोषण सभी पात्र बच्चों को दे तथा कम्यूनिटी सेन्टर पर भी अपनी भागेदारी भी सुनिश्चित करे। न्यू बौन्ड फैमिली में विजिट करे तथा माताओं से नवजात बच्चों के लिए ब्रेस्ट फीडिंग बच्चों के लिए कहे। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, पीडी शिव कुमार पाण्डेय, एएमए मणीन्द सिंह, मण्डलीय समन्वयक अशीष शुक्ल, जिला स्वास्थ्य भारत मिशन प्रेरक आलोक राय आदि सहित सभी सीडीपीओ तथा पिंक कलर की साडी/ड्रेस में आंगनबाडी कार्यकत्री भी बडी संख्या में उपस्थित थी। कार्यक्रम में कुपोषण मिशन से संबंधित वीडियो द्वारा भी महत्वपूर्ण जानकारियां स्क्रीन पर दिखाई गयी।
Home » मुख्य समाचार » आंगनबाडी फील्ड कार्यकत्रियों की समीक्षा कर अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा : डीएम