Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भूमि समतलीकरण के अन्तर्गत किसान कल्याण कार्यों का विधायक ने किया औचक निरीक्षण

भूमि समतलीकरण के अन्तर्गत किसान कल्याण कार्यों का विधायक ने किया औचक निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात में कृषि विभाग के भूमि संरक्षण अनुभाग द्वारा कार्य करते हुए किसानों को शासन द्वारा लाभान्वित करने के क्रम में भूमि समतलीकरण के कार्य में पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना की परियोजना के अंतर्गत जनपद के मलासा विकास खण्ड के ग्राम जुनैदपुर में किये जा रहे किसान कल्याण कार्यों का औचक निरीक्षण क्षेत्रीय विधायक भोगनीपुर विनोद कटियार द्वारा किया गया। इस मौके पर कार्य करा रहे भूमि संरक्षण अधिकारी , परियोजना प्रभारी एवं लाभार्थी किसान आदि उपस्थित रहे। परियोजना का क्षेत्र बहुत ही ऊबड, खाबड़, बीहड़ एवं बंजर हैं, वहाँ जे सी बी द्वारा समतलीकरण का कार्य कराया जा रहा है। विधायक ने हो रहे कार्यों से संतुष्ट होकर अधिकारियों का उत्साह वर्धन करते हुए निर्देश दिये कि जहाँ आवश्यकता हो वहाँ पानी के उतार हेतु पक्के शूट स्प्लिट वे बनाये जायें। परियोजना में 12 हेक्टेयर क्षेत्रफल में समतलीकरण एवं 30 हेक्टेयर क्षेत्रफल में मेड़बंदी, चेकडैम बनाये जायेंगे, जिससे भूमि का कटाव रुकेगा तथा जल का संचयन भी होगा व जल का स्तर भी बढ़ेगा। विधायक ने वहाँ उपस्थित अन्य किसानों को कृषि विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाने को कहते हुए अन्य योजनाओं का लाभ भी लेने को प्रोत्साहित किया। वहीं भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि अगले वर्ष से कृषकों को रुपये 2500 प्रति हेक्टेयर बीज उर्वरक कृषि निवेश के रूप में प्रदान किये जायेंगे। इस मौके पर अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।