Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 3 सूत्रीय मांगों को लेकर आन्दोलन

3 सूत्रीय मांगों को लेकर आन्दोलन

पंचायत व विकास अधिकारियों ने भैयाजी को सौंपा ज्ञापन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर विकास भवन पर आन्दोलनरत ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति ने आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भाजपा अनुसूचित मोर्चा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रामवीर सिंह भैयाजी को सौंपा गया।
विकास भवन पर आन्दोलनरत ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियों की मांग है कि ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी की शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट के स्थान पर स्नातक की जाये और अधिमानी शैक्षिक योग्यता इसी प्रमाण पत्र (कम्प्यूटर) के स्थान पर ओ लेवल (कम्प्यूटर) किया जाये। ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी का वेतनमान 5200-20200 ग्रेड वेतन 2800 रूपये अर्थात सातवें वेतन आयोग की मैट्रिक्स के सापेक्ष लेवल 5 पर प्रारम्भिक मूल वेतन 29200 रूपये दिया जाये तथा सीधी भर्ती सापेक्ष पदोन्नति पद कम से कम 30 प्रतिशत सृजित कर समय से 10 वर्ष पर प्रथम प्रोन्नति, 16 वर्ष पर द्वितीय एवं 26 वर्ष पर तृतीय प्रोन्नति प्रदान की जाये। समय से प्रोन्नति न देने पर प्रोन्नति पद का वेतनमान ए.सी.पी. की अनुमन्यता में प्रदान किया जाये।
ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा भाजपा अनुसूचित मोर्चा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रामवीर सिंह भैयाजी को सौंपे गये ज्ञापन को भैयाजी ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर जहां भेज दिया है वहीं वह व्यक्तिगत मिलकर भी ज्ञापन सौंपेंगे। ज्ञापन देने वालों में समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंघल, संत कुमार सिंह, राजेश कुमार, महामंत्री विश्वमित्र आदि शामिल थे।