Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

जिलाधिकारी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालेे छात्रों में यूपी बोर्ड, सीबीएसई0 बोर्ड व आईसीएसई बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा में जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं में से सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले तीन छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में पुरातल सरस्वती इण्टर कालेज शिकोहाबाद के कुलदीप यादव, किडस कार्नर के नमन शर्मा, गार्डेनिया इंका की मोनिका यादव, पुरातन सरस्वती इका शिकोहाबाद के आकाश, बीआइंका माधव गंज की छात्रा निकेता शामिल रहे। सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल के प्रथम तीन छात्र उमेश, तनु कुमारी, अंबिका खन्ना, तुषार अग्रवाल है तथा इण्टरमीडिएट के हर्षवर्धन सिंह, प्रतिभा राठौर, हर्षित गर्ग रहे। आईसीएससी बोर्ड के जयसन यादव, गरूण यादव, कार्तिक श्रीवास्तव तथा इण्टरमीडिएट के छात्र पलक यादव तथा आयुष गुप्ता को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने छात्र और छात्राओं को प्रेरित करते हुये कहा कि हमारी बेटीयों ने जनपद मेें उच्च स्थान प्राप्त किया है यह हमारे लिये गौरव कि बात है हमारी बेटियाॅ आज किसी भी मामलोें मेें बेटो से कम नही है। उन्होने सभी को उज्जवल भविष्य की कामना देते हुये बताया कि हमें अपनी सोच को सकारात्मक बनाना होगा। उन्होने अपनी आईएएस की तैयारियों के अनुभव को सभी बच्चों से साॅझा करते हुये बताया कि हमारी मेहनत जाया नही जाती। कार्यक्रम के दौरान जिला विद्य़ालय निरीक्षक रितु गोयल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविन्द पाठक विशेष रूप से मौजूद रहें।