डीएम ने करकरेत्तर राजस्व वसूली को लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने के दिये निर्देश
आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के प्रकरणों को समयवद्ध तरीके से कराये पूरा, प्रमाण पत्रों के लंबित रखने पर की जायेगी कार्यवाही: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कैम्प सभाकक्ष में कर-करेत्तर राजस्व वसूली कार्यो की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुरूप कर-करेत्तर राजस्व वसूली के कार्यो मे प्रगति लाये। राजस्व वसूली में कैसे अधिक वृद्धि हो इसकी तैयार की गयी कार्ययोजना के अनुरूप कार्यवाही कर राजस्व वसूली में तेजी लाये जो लक्ष्य है उसकी पूर्ति अवश्य करे। वाणिज्य कर, मण्डी, परिवहन, आबकारी, मनोरंजन आदि विभागो की राजस्व वसूली में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने की जरूरत है। एसडीएम, तहसीलदार कार्यो मे सुधार लाए तथा प्रतिदिन अपना डेस बोर्ड भी देखे। बडी संख्या में सभी तहसीलों में आय, जाति, निवास के प्रकरणों का निस्तारण नही हुआ है स्कूल, कालेजों में एडमीशन शुरू है अतः आय, जाति, निवास के प्रमाण पत्रों का अभियान के रूप में निस्तारण कर प्रमाण पत्र तत्काल संबंधित को दे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के लंबित रखे जाने पर पूरी तरह से गंभीर है। डीएम ने चेताया कि यदि किसी भी तहसील में आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र लंबित पाये गये तो संबंधित अधिकारी कार्यवाही के लिए तैयार रहे।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आईजीआरएस के भी प्रकरण कई तहसीलों में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार स्तर पर लंबित पाये जाने पर भी गंभीरता से लेते हुए समय अवधि के उपरान्त संदर्भाे के निस्तारण न होने पर चेतावनी देते हुए निर्देश दिये है कि वे आईजीआरएस संदर्भो का निस्तारण गुणवत्तायुक्त समयवद्ध तरीके से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि जो भी तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायते आती है उनका निस्तारण गुणवत्तापूर्वक व सही ढंग से करें तथा आईजीआरएस के प्रकरणों को गंभीरता से ले तथा समयवद्ध तरीके से सही ढंग से निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिये कि वे दिव्यांग लेखपालों के प्रमोशन का प्रस्ताव बनाकर दे साथ ही ग्राम सभा का अचल रजिस्टर, खतौनी, डिजिटल रजिस्टर यदि न पूरा हो तो तत्काल पूरा करें। निर्विवाद उत्तराधिकारी विरासत में दर्ज कराने का अभियान पूरा करने का निर्देश दिया था अभी भी कहीं छुट पुट बरासत के मामले लंबित की शिकायते मिली है जिसका शीघ्र निस्तारण करें। कृषि आवास, मत्स्य, कुमारीकला के पट्टे की प्रगति की किसी भी दशा में लंबित न रखे प्राथमिकता के आधार पर संम्पन्न कराये तथा प्रत्येक दशा में अगली मीटिंग तक 40 प्रतिशत तक की प्रगति होनी चाहिए। राजस्व ग्रामों के चिन्हांकन में मरम्मत या नये सीमांकन पत्थर को तत्काल लगाये। उन्होंने सेवा संबंधी मामलों में अधिनस्थों के प्रकरणों को किसी भी दशा में लंबित न किया जाये। उन्होंने एडीएम वित्त एवं राजस्व तथा एडीएम प्रशासन को निर्देश दिये कि 13 बिन्दुओं पर जिन तहसीलदारों ने रिपोर्ट नही दी है इनके विरूद्ध कठोर चेतावनी जारी करंे। उन्होंने जहां राजस्व वसूली आदि कार्यो मंे प्रगति लाने के लिए समय समय पर अमीन व लेखपालों के साथ समीक्षा बैठक करते रहे जो लेखपाल व अमीन सही कार्य कर रहे है उन्हें पुरस्कृत व प्रोत्साहित भी करते रहे साथ ही खराब कार्य करने वाले लेखपाल व अमीन को दंडित करने का भी कार्य करने के जहां निर्देश दिये है वहीं सभी तहसीलों के एसडीएम व तहसीलदारों से कहा कि अपनी तहसीलों के साफ सफाई, सौंदर्यीकरण, शौचालय का साफ सुथरा आदि रखे जाने के निर्देश दिये है। यदि कोई दिक्कत हो तो तत्काल एडीएम को अवगत कराये साथ ही जिन एसडीएम की तहसील साफ सुथरी मानक के अनुरूप आगामी जुलाई माह में पायी जायेगी उस एसडीएम और तहसीलदार को प्रशंसा पत्र दिया जायेगा। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि विभाग में कर्मचारियों के किसी भी प्रकार के प्रकरण लंबित न रहे कर्मचारियों को जो लाभ मिलते है उनको समय से मिले। यदि कोई कर्मचारी सेवानिवृत्त होने वाला है तो उसके सेवानिवृत्त से छह माह पूर्व से ही उसको बता दे तथा उसके जो भी दय बनते हो उसको सेवानिवृत्त के दिन उसको अवश्य दिलाये। गर्मी को देखते हुए इंडियामार्का हैंडपंप ठीक रहे यदि कही कोई खराब हो उसको तत्काल ठीक रखा जाये। जनपदस्तरीय ग्रामीण पेयजल नियन्त्रण कक्ष व खंड विकास स्तर पर नियंत्रण कक्षों का भी स्थापना करा दी गयी है। जिसे पूरी तरह से सक्रिय रखा जाये। गर्मी में जल ही जीवन है अतः पेयजल की आपूर्ति मे किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो। गर्मी में भी ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता से प्रयास करे। बैठक में आईजीआरएस प्रकरणों, सम्पूर्ण समाधान दिवस आदि बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुयी। इस मौके पर एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडीएम न्यायिक राजेन्द्र सिंह सेंगर, एडी सूचना प्रमोद कुमार, वनाधिकारी डा. ललित मोहन गिरी, एएमए मणीन्द सिंह, एसडीएम सदर परवेज अहमद, राजीव राज, बृजेश कुमार, दीपाली कौशिक, विेजेता, तहसीलदार आदि जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Home » मुख्य समाचार » कृषि आवास, मत्स्य, कुमारीकला के पट्टे की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप लाये: राकेश कुमार सिंह