इटावा, राहुल तिवारी। इटावा एवं औरैया में गेहूं खरीद एवं विपणन योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सपा नेता शिवपाल सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा खत, इटावा, औरैया जिले में अधिकारी किसानों से लेते 200 रुपये प्रति कुंतल गेंहू पर कमीशन, भ्रष्टाचार हर जगह बढ़ा है। बिना रिश्वत के कोई काम नही होता है, वहीं इटावा पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री किशनपाल गुजर ने कहा कि पत्र कोई भी लिख सकता है। उसकी जांच कराई जाएगी दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, और वही जब मंत्री जी से गेहू बेचने में कमीशन खोरी के बारे में पूछा गया तो मंत्री जी ने कहा की गेहूं की फसल अब कहा हो रही है, बाद में मंत्री जी अपने पास बैठे लोगों से अगल बगल झांकते नजर आये मंत्री जी को पता ही नहीं है। गेहूं की फसल कब उगाई जाती है? तभी वो अपने अगल-बगल में बैठे नेताओं से पूछा तब जाकर मंत्री जी ने बाइट दी।
https://www.youtube.com/watch?v=S2hR13-nGOA&feature=youtu.be
इटावा जसवन्तनगर विधानसभा से विधायक सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने इटावा और औरैया गेंहू क्रय केंद्रों पर किसान से प्रति कुंतल पर 200 रुपये की वसूली की जा रही है जिसको लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है और दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करने की बात कही, शिवपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसान परेशान है। इटावा और औरैया के एआर किसानों से वसूली कर रहे है, मुख्यमंत्री को सुनवाई करनी चाहिए भृष्टाचार हर जगह बढ़ रहा है। बिना रुपयों के कोई काम नही होता है डीएम से शिकायत करो तो डीएम सबूत मांगते है फिर कहते है। जांच करायेंगे अभी तक किसी भी भृष्ट अधिकारियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नही हुई है।
https://www.youtube.com/watch?v=c5Z8nxe3Ew8&feature=youtu.be