फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एसएसपी राहुल यादुवेन्द्र द्वारा विगत रात्रि में रामगढ़ व रसूलपुर थाने का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारियों को कहा कि जनता के साथ मधुर व्यवहार कर उनकी समस्याओं को सुनकर तुरंत हल कराया जाये।
सोमवार की रात्रि में एसएसपी राहुल यादुवेन्दु अपनी टीम के साथ थाना रामगढ़ का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। एसएसपी को देख थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के होश उड़ गये। एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान हवालात के साथ-साथ कार्यालय रजिस्टरों, मालखाना रजिस्टर, आदि समाधान दिवस की गतविधियों की जानकारी थाना प्रभारी से ली गयी। वही जनता के साथ मधुर व्यवहार करने की हिदायत थाना प्रभारी को दी। इसके बाच रसूलुपर थाने का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां कुछ लोगो को बैठा देख उनकी समस्यों को सुनने के बाद थानाध्यक्ष रसूलपुर को आदेश किया कोई भी पीड़ित थाने आता है तो उसकी बात को पहले शांति के साथ सुना जाये। उसके बाद तत्काल कार्यवाही करते हुए स्थानीय स्तर पर निपटाने का भरपूर प्रयास किया जाये। जिससे पीड़ित पक्ष को परेशानी से बचने के साथ अधिकारियों तक नही भागना पडे़। वही नगला खंगर पहुंचने के बाद थानाध्यक्ष से छोटी-छोटी सूचनाओं को तत्काल स्वयं घटना पर पहुच कर प्राथमिकता के साथ निस्तारण करते हुए अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही।