Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एटीएम से निकल आई पर्ची नहीं निकले रूपये

एटीएम से निकल आई पर्ची नहीं निकले रूपये

सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव लढौटा के एक व्यक्ति ने एटीएम से रूपयों की जगह बैलेंस की पर्ची निकल आने तथा खाते से रूपये निकल जाने की शिकायत कोतवाली में की है। बुधवार को प्रेषित शिकायत में गांव लढौटा निवासी हरीशंकर पुत्र राधेश्यामन ने कहा है कि उनका सेंट्रल बैंक की सासनी शाखा में खाता है। अपने खाते से वह रूपये निकालने के लिए एटीएम पर पहुंचे। जहां एटीएम में कार्ड लगाने के बाद देखा कि एटीएम बीमार है। तो वह सासनी पीएनबी शाखा से रूपये निकालने पहुंच गये। जहां एटीएम कार्ड लगाकर पासवर्ड डाला और रूपये निकालने की प्रक्रिया पूरी की। मगर यह क्या कई बार कोशिश करने के बाद भी रूपये नहीं निकले। और 9 हजार रूपये खाते से निकल जाने का मैसेज मोबाइल पर आ गया। तथा पर्ची भी निकल आई। इस शिकायत को लेकर जब पंजाब नेशनल बैक गये तो वहां आनाकानी कर दी। सेट्रल बैंक में भी कोई सुनवाई नहीं हुई आखिर पीडित ने पुलिस की ड्योढी पर दस्तक देकर न्याय की गुहार की है।