ईद से पहले धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले के विरूद्ध दर्ज हुआ मुकदमा
फ़िरोज़ाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एक ओर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शांतिपूर्ण तरीके से मुस्लिमों के ईद के त्यौहार की तैयारियों में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर एक समुदाय विशेष के व्यक्ति ने भगवान राम के चित्र के साथ शर्मनाक हरकत हर शांत फिजा में जहर घोलने की कोशिश की। आरोपी युवक ने फेसबुक पर भगवान राम के चेहरे के स्थान पर कुत्ते का चेहरा लगा दिया। जिसे लेकर हिंदू समाज के युवक भडक गए और थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया।
थाना नारखी क्षेत्र ओखरा निवासी शाहिब खां पुत्र नसीबली खां ने 13 जून 2018 को हिंदुओ के भगवान श्रीराम की फेसबुक पर अपमानजनक पोस्ट डाली। जिसे शेयर कर दी। जिसमें उनके चेहरे के स्थान पर कुत्ते का मुंह लगा दिया गया इसके अलावा उन्हें कुत्ता राम कहकर संबोधित किया। यह जानकारी देते हुए अपमान देख गांव के ही मुन्नालाल कुशवाह पुत्र सोनपाल सिंह ने युवा हिन्दू साथियो संग थाना नारखी पहुंच गए। उन्होंने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की और हंगामा किया। हंगामा होता देेख थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने ईद से पहले कहीं हिन्दू मुस्लिमों के बीच दंगा न भडक जाए इसलिए आरोेपी का तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। सीओ संजय वर्मा का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है। आरोपी युवक ने शांत फिजा मेें जहर घोलने की कोशिश की। इसलिए आरोपी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने अपील की कोई भी व्यक्ति किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत न पहुंचाए। ऐसा करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शाा नहीं जाएगा। लोग एक दूसरे वर्ग के त्यौहारों में मदद करें और प्रेम पूर्वक त्यौहार मनाएं। जिससे शहर की फिजा में जहर न घुलने पाए।
Home » मुख्य समाचार » समुदाय विशेष के व्यक्ति ने भगवान राम के चित्र के साथ की शर्मनाक हरकत, पुलिस ने पकड़ा