Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खैरगढ पुलिस ने 550 पेटी देशी शराब पकड़ी

खैरगढ पुलिस ने 550 पेटी देशी शराब पकड़ी

पांच लाख 25 हजार बताई जा रही शराब की कीमत
फ़िरोज़ाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुहागनगरी में शराब का अवैध कारोबार थमने का नमा नहीं ले रहा है। पुलिस अब तक लाखों रूपए की अवैध शराब बरामद कर चुकी है। अभी भी लगातार अवैध शराब पकडी जा रही है। इसके बाद भी शराब माफिया निरंकुश हैं। खैरगढ पुलिस ने अवैध शराब से भरा एक ट्रक पकड लिया। जिसमें से पुलिस ने 550 पेटी, 26 हजार 400 क्वार्टर देशी शराब बरामद की है।
थाना खैरगढ के थानाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह बुधवार देर रात्रि गांव ककरारा शिकोहाबाद के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि शिकोहाबाद-मैनपुरी रोड के पास टीचर काॅलोनी के सामने एक ट्रक में अवैध रूप से शराब भरी हुई है। कुछ लोग ट्रक से शराब उतार रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस की आहट सुनकर आरोपी जंगलों की ओर भाग गए। जांच करने पर ट्रक के अंदर प्लास्टिक के कट्टे भरे हुए थे। कट्टों में तुर्री भरी हुई है। जिन्हें हटाकर देखकर चेक किया गया तो उसके अंदर 550 पेटी बंद रखी हुई थी। पेटियों पर अरूणाचल प्रदेश लिखा हुआ था। जिससे प्रतीत हो रहा था कि अरूणाचल की शराब को फिरोजाबाद में बेचा जा रहा था। अरुणाचल प्रदेश से शराब को खरीद कर अधिक कीमत पर बेचने के लिए लाया गया था। तलाशी लेने पर कुल 550 पेटी के अंदर 26400 क्वार्टर शराब बरामद हुई है। जिसकी कीमत करीब पांच लाख 28000 रूपए बताई जा रही है।