कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। देश में 2019 लोकसभा चुनावों की दस्तक साफ सुनाई दे रही है। सभी राजनीतिक दलों में हलचलें बढ़ गई हैं। कहीं गठबंधन बनने बिगड़ने की तो कहीं संगठनों में फेर बदल की सुगबुगाहट सुनाई दे रही है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी भारतीय जनता पार्टी के कानपुर, बुंदेलखंड क्षेत्र के महामंत्री संगठन ओमप्रकाश श्रीवास्तव को पदमुक्त किये जाने की चर्चा आम हुई, कानपुर भाजपा के गलियारों में आम कार्यकर्ताओं में सुगबुगाहट है कि पिछले दिनों कानपुर दक्षिण के एक पिछड़े वर्ग के कद्दावर नेता को दक्षिण जिलाध्यक्ष और संगठन मंत्री द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही करने और अखबार में फर्जी खबर छपवाने की कार्यवाही भारी पड़ी चुनावी वर्ष में इस प्रकार की गैरजिम्मेदाराना फैसले लेना और मीडिया में देना पार्टी की छवि को बट्टा लगाने के रूप में भी देखा जा रहा है। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री द्वारा पूर्व में भी कई फैसले बिना गुण दोष की जांच किये लिये गये थे जो भाजपा कार्यकर्ताओं को रास नहीं आते थे किन्तु अनुशासन के भय से कोई कुछ कह नहीं पाता था। दक्षिण जिलापदाधिकारी में सिर्फ चाटूकारिता को प्रश्रय मिल रहा था और संगठन का कार्य करने वाले किनारे लगाए जा रहे थे इसीलिए भाजपा दक्षिण जिला इकाई प्रदेश नेतृत्व की अपेक्षा के अनुरूप कार्य नहीं कर रही सूत्रों से पता चला है कि भाजपा दक्षिण जिलापदाधिकारियों में भी भारी फेरबदल हो सकता है। ओमप्रकाश के कृपापात्रों में बेचैनी बढ़ गई है।
Home » मुख्य समाचार » क्षेत्रीय महामंत्री ओमप्रकाश पदमुक्त किये गये, संगठन के एकपक्षीय फैसले लेना भारी पड़ा