डीएम ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण व मतदेय स्थलों के संभाजन संबंधी प्रगति की समीक्षा, निर्देश दिये कि युद्धस्तर पर करे कार्य
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक के दौरान बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के अनुसार मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन एवं संभाजन का कार्य युद्धस्तर पर कराने के साथ ही अर्हता तिथि 1 जनवरी 2019 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के गहन प्रकृति के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से पूर्व एवं पुनरीक्षण से संबंधित विभिन्न गतिविधियों की तिथियां कार्यक्रम आयोग द्वारा निर्धारित कर किया जा रहा है। उन्होंने राजनैतिक दलों के आये प्रतिनिधियों को संभाजन तथा बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन/भ्रमण कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग मतदाताओं के संबंध में जानकारी विस्तार से दी तथा राजनैतिक दल के पदाधिकारी से अपेक्षा की वे एसडीएम, तहसीदार को सहयोग करे व सामान्य जन को इसकी जानकारियां संबंधित को दे तथा कार्य में अपेक्षित सहयोग दे। इसीक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2019 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के गहन प्रकृति के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से पूर्व एवं पुनरीक्षण से संबंधित विभिन्न गतिविधियों की आयोग द्वारा निर्धारित तिथियां व कार्यक्रमों की जानकारियां व समय सारणी जारी व मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन/सम्भाजन कार्य किया जा रहा है। संभाजन आदि के कार्य की चारो विधानसभाओं के एसडीएम ने संभाजन आदि संबंधी जानकारी दी। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की गतिविधियां रेशेनेलाइजेशन आफ पोलिंग स्टेशन एण्ड फिजिकल वेरीफिकेशन आफ पीएस बेल्डिंग का विगत 21 मई से शुरू 10 अगस्त 2018 तक निर्धारित है। इसी प्रकार अपडेशन आफ कन्ट्रोल टेबिलस प्रिप्रेशन आफ सप्लीमेन्ट, इन्टीग्रेशन एण्ड प्रिपेशन आफ डाफ्ट इलेक्ट्राराल रोल 11 अगस्त से 31 अगस्त 2018 तक निहित है। दाबे और आपत्तियां 1 सितंबर 2018 से 31 अक्टूबर 2018 तक, दाबे और आपत्तियों का निस्तारण 10 नवंबर 2018, अपडेटिंग डाटाबेस 10 दिसम्बर 2018, प्रिन्टिंग अफ सुपलीमेन्ट 31 दिसम्बर 2018, फाइनल पब्लिकेशन आफ इलेक्ट्रोरोल 4 जनवरी 2019 निर्धारित की गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के सम्प्रति चल रहे अर्हता तिथि 01 जनवरी 2018 के आधार पर निरन्तर पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत घर-घर सत्यापन 1 जून 2018 से शुरू हो गया है जो 30 जून 2018 तक किया जा रहा है, बूथ लेबिल आफिसर द्वारा नाम सम्मिलित किये जाने हेतु तथा सम्मिलित नाम के प्रति आपत्ति एवं किसी प्रविष्ट की शुद्धि तथा एक ही निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत स्थान/निवास परिवर्तन के संबंध में समुचित फार्म-6,6ए, 7,8 एवं 8ए पर आवेदन प्राप्त किये जायेंगे साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुद्ध एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने हेतु डी-डुप्लीकेशन के सत्यापन का कार्य भी बीएलओ द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान किया जा रहा है। एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह व प्रशासन शिवशंकर गुप्ता ने सभी एसडीएम व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सहित सभी अधिकारियों द्वारा अपील की गयी है कि ऐसे मतदाता जो यदि किसी मतदाता का नाम एक से अधिक बार या अलग-अलग स्थानों पर मतदाता सूची में कई जगह दर्ज है तो वह अपना नाम एक स्थान पर रख कर अन्य जगह से हटाने हेतु प्रारूप-7 पर घर-घर सत्यापन के दौरान संबंधित बीएलओ को अवश्य उपलब्ध करा दे। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्ति इस राष्ट्रीय महत्वपूर्ण कार्य में बूथ लेबिल एजेण्ट, ग्राम स्तरीय कार्यकत्री, आंगनवाडी वर्कर, आशा, एएनएम, किसान सेवक, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, सिविल सोसाइटी संगठन, स्वयं सेवक छात्रों एवं एनसीसी कैडिटों आदि से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाये। इस संदर्भ में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता ने निर्देश दिये है कि मौके का फायदा उठाकर छूटे हुए मतदाता निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार फायदा ले। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि बलवीर सिंह यादव, श्याम बिहारी शुक्ल, ज्ञानचन्द्र संखवार, सुरेश सक्सेना आदि ने भी अपने सुझाव दिये। इस मौके पर सीएमओ डा0 हीरा सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार, एसडीएम परवेज अहमद, बृजेश कुमार, दीपाली कौशिक, विजेता आदि अधिकारी मौजूद रहे।