व्याह कराने वाले पंडित जी पर भी दिखा असर-मंडप में छाया सन्नाटा
करीब 50 से अधिक हुये फूड प्वायजनिंग का शिकार-
जसराना, शिकोहाबाद संयुक्त चिकित्सालय के अलावा जिला अस्पताल में भर्ती
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र कस्बा पाढ़म के उस्मानपुर निवासी मुनीश की बेटी की शादी बीती रात हो रही थी। देर रात सिरसागंज के नगला पांडे से लोकेंद्र के यहां से उनके पुत्र रमन की यहां बारात आयी थी। शादी में दोनों और से खुशी का माहौल चल रहा था। बारातियों ने जैसे ही दावत खायी, उसके बाद एक के बाद एक बीमार होने लगे। उल्टियां, दस्त होने के साथ हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में सभी बारातियों के बीमार होने से लड़की पक्ष भी हैरत में पड़ गया। लड़की पक्ष के रिश्तेदारों ने भी दावत खायी तो वह भी बीमार हो गये। ब्याह कराने वाले पंडित जी पर भी इसका असर दिखा। बीमार बारातियों में कुछेक को जसराना संयुक्त चिकित्सालय तो कुछेक को शिकोहाबाद संयुक्त चिकित्सालय और कुछ को जिला अस्पताल भेजा गया। कुछेक ने प्राइवेट डाक्टर्स से दवा ली। सुबह मंडप में पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ था। ब्याह कराने वाले पंडित जी की हालत में थोड़ा सुधार हुआ तो परिजन दूल्हा दुल्हन के फेरे की तैयारी कर रहे थे। सब इस सोच में हैं कि आखिर खाने में ऐसा क्या मिला था जिसकी वजह से सब बीमार हो गये।
कुछेक बीमार बारातियों के नाम आये सामने
बीमार बारातियों में मुनीश, अंकित, अंकुश, सौरव, नेमा, हिना, नीलम, रमन, रामनरेश, ग्रीश चंद्र, रामबाबू, रक्षपाल सिंह संग 50 से अधिक हैं कुल गिनती की जाये तो घराती और बराती 80-90 के करीब पहुंचेंगे हालांकि सब फूड प्वायजनिंग का शिकार बताये जा रहे हैं बाकी उपचार से सबकी हालत में सुधार भी हो रहा है।