Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस की रोक के बाद भी नहरो में जमकर नहाये युवा

पुलिस की रोक के बाद भी नहरो में जमकर नहाये युवा

गंगा दशहरा के अवसर पर पुलिस की रोक के बाद नहर पटीकरा पुल पर नहाते युवा।

तमाम घटनाओ के बाद गंगा दषहरा पर पुलिस ने नहरो में नहाने पर लगाई रोक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जसराना में नहरो में डूवने से हुई कई मौतो को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने गंगा दशहरा के अवसर पर नहरो में नहाने पर रोक लगा दी। लेकिन पुलिस की रोक के बाद भी युवा नही माने और नहरो में नहाकर गंगा दशहरा का त्योहार मनाया।
गौरतलब रहे कि जसराना और एका क्षेत्र में नहरो में कलस विसर्जन और भरने के दौरान नहाते समय कई लोगो की नहरो में डूबने से मौत हो गई थीं। इसी को देखते हुए जसराना और एका पुलिस ने लोगो का नहरो में नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। पुलिस के प्रतिबंध के बाबजूद गंगा दशहरा पर नगर पटीकरा और हर खडीत पर पहुच कर युवाओ ने नहा कर जमकर लुप्त उठाया। कई वार पुलिस ने आकर उन्हे बाहर निकाला, लेकिन पुलिस के जाते ह ीवह फिर से नहर में कूद जाते और नहाते। थाना प्रभारी उदल सिंह ने बताया कि आये दिन नहरो से हुई घटना को देखते हुए नहर पर नहाने का पाबंदी लगाई थी।