Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नाला सफाई अधर में तहसील व घरों में होगा जलभराव

नाला सफाई अधर में तहसील व घरों में होगा जलभराव

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बरसात शुरू होने में कुछ दिन ही शेष बचे हैं ।लेकिन नगर पालिका प्रशासन द्वारा अभी तक नाला सफाई पूर्ण रूप से न कराए जाने के कारण घरों दुकानों एवं कार्यालयों में एक बार फिर जलभराव का खतरा मंडराने लगा है । कस्बे के मूसानगर रोड तहसील के नजदीक रहने वाले लोगों ने बताया की इस रोड मे कई वर्षों से नाला सफाई नहीं कराई गई है। जिस कारण हर वर्ष तेज बारिश के बाद घरों दुकानों एवं तहसील, थाना में जलभराव हो जाता है इस संबंध में कई बार पालिका प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया। लेकिन सफाई कर्मियों की टोली इस रोड में अभी तक नजर नहीं आई है। जबकि कई वर्षों से नाला सफाई ना होने के कारण यहां के नाले ऊपर तक कूड़े से भर गए हैं ।और बुरी तरीके से बजबजा रहे हैं। जिससे बीमारियां भी फैलने का खतरा बढ़ गया है। जबकि यह रोड इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस रोड में तहसील कार्यालय, कोतवाली, सिविल न्यायालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानी की टंकी कई डिग्री, इंटर कॉलेज बीआरसी कार्यालय होने के बावजूद इस रोड के नालों की सफाई को अनदेखा किया जा रहा है। जिससे इस क्षेत्र के रहने वाले लोगों में आक्रोश व्याप्त है।