डीएम या सक्षम अधिकारी में उपसभापति चुनाव कराने की मांग
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। फिरोजाबाद नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य पार्षदों द्वारा जिलाधिकारी नेहा शर्मा से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे सभी पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि महापौर द्वारा उपसभापति का चुनाव भ्रमित किया जा रहा है। येन केन प्रकरण द्वारा चुनाव को हासिल करके नगर निगम व शहर का वातावरण खराब होने की स्थिति बन सकती है।
ज्ञापन के अधिनियम के अंतर्गत चुनाव गोपनीय होना अनिवार्य है और मांग की है कि चुनाव जिलाधिकारी नेहा शर्मा अपनी या सक्षम अधिकारी के समक्ष निगरानी में कराये जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में कृष्णमुरारी अग्रवाल, पूनम शर्मा, प्रेमचंद्र शंखवार, कासिम सिद्दिकी, मोहित अग्रवाल, शशिकांत शर्मा, विमल सिंह, विजय शर्मा, सोबरन दिवाकर, सुनील मिश्रा आदि पार्षद मौजूद थे।