फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अपर जिलाधिकारी अतुल सिंह ने बताया कि जनपद में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की शासी परिषद एवं प्रबंध समिति के सदस्यगणों के साथ प्रधनमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के प्रोजेक्ट एवं स्कीम बनाकर डी एम् एफ की धनराशि से उसके क्रियान्वयन के सम्बन्ध में 28 जून को अपराह्न 3 बजे जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी है। उन्होंने समबन्धित सद्स्यगणों से बैठक में समय से प्रतिभाग किये जाने का अनुरोध किया है।
बैठक 28 को
फिरोजाबाद। अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अतुल सिंह ने बताया कि माननीय मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद में खनिज के पटटों में खनिज कार्य किए जाने में आ रही कठिनाइयों का निराकरण कराये जाने एवं खनिज पटटाधारकों को सभी नियमों एवं प्रक्रियाओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में वरिष्ट पुलिस अधीक्षक व यमुना बालू खनन पटटाधारकों के साथ दिनांक 28 जून 2018 को सायं 4 बजे से कलैक्ट्रेट कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी हैं जिसमे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं यमुना बालू खनन क्षेत्र नियामतपुर, मडुआ, कुतकपुर, वाजिदपुर व हरिहा के पटटाधारकों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधितों से अनुरोध किया है कि वह समय से बैठक में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।