पार्को के सौंदर्यीकरण में धीमी गति से कार्य होने को भी लिया गंभीरता से
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बन्धु बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त के बैठक में अनुपस्थित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उन्हे फोन पर निर्देश दिये कि रैना नाले से तत्काल सिल्ट हटवाने की व्यवस्था करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी व्यापार बन्धुओं की एक-एक करके समस्या सुनी और उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दियें। उन्होने निर्देश दियें कि किसी भी दशा में व्यापारियों को कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिएं और विभिन्न विभागों से होने वाले कामों को ससमय निस्तारित कर दिया जाए अन्यथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। जिलाधिकारी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जनपद स्तर से हल होने वाले मामलों में सम्बन्धित विभागों की जिम्मेदारी तय करके निस्तारण कराया जायेगा तथा नितिगत फेसलों में शासन स्तर से निर्णय लिया जाने की आवश्यकता होगी। उनमें शासन को अवगत कराते हुय शासन स्तर पर पहल की जायेगी। मण्डी समिति द्वारा व्यापारियों के आजीवन लाइसेंस न बनाकर एक वर्ष के लियें नवीनीकरण करने की शिकायत किये जाने पर निर्देश दियें कि नियमों के अनुसार अगले चार दिनों में कार्यवाही करते हुये लाइसेंस प्रक्रिया की जाये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि लाइसेंस बनने में देरी होने पर या कोई शिकायत आने पर सीधें मण्डी सचिव जिम्मेदार होेंगे। बैठक के दौरान विभव नगर में एल0पी0जी0 पाइप लाइन को पडे़ 6 वर्ष व्यतीत हो जाने के बावजूद अभी तक गैस कनेक्शन न दिये जाने पर जिलाधिकारी ने मामले में शासन स्तर पर पहल किये जाने का आश्वासन दिया। उन्होने अमृत योजना के तहत किये गये पार्कों के सौदंर्यीकरण के लियें आख्या लेते हुए कार्य की धीमी प्रगति होने पर सम्बन्धित ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होेने अगली बैठक से कोल्ड स्टोरेज के प्रतिनिधियों को बुलाने के भी निर्देश दियें। व्यापारियों की मांग पर शास्त्री मार्केट के नालबन्द के बीच टाॅयलेट बनाने के लियें कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। बैठक केे दौरान डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर रमेश चन्द्र द्विवेदी, असिस्टेंट कमिशन संजीव कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी और व्यापारी बन्धु मौजूद रहें।