हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने व अन्य समस्याओं के समाधान कराये जाने हेतु निरीक्षण किया गया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने अलीगढ रोड स्थित लेवर कालौनी पर जहां नाले की सफाई कार्य का निरीक्षण किया वहीं उन्होंने वहां पर बने गंदे कुंआ से पानी निकासी तेजी से कराये जाने हेतु ज्यादा पावर की मोटर लगवायी गई। उन्होंने रमनपुर में भूरा नगला रोड पर पथवारी मंदिर के पास हो जलभराव व पानी की निकासी व्यवस्था कराये जाने को निरीक्षण किया और पुलिया निर्माण कार्य को भी देखा।
पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने रमनपुर भूरा नगला रोड पर स्थित श्मशान घाट में हो रहे जलभराव की की निकासी हेतु अधीनस्थों को निर्देश दिये तथा श्मशान घाट के सौन्दर्यीकरण की रूपरेखा तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या न हो और पानी की निकासी के इंतजाम शीघ्र किये जायें। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सभासद निशांत उपाध्याय के अलावा नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।