सासनी, जन सामना संवाददाता। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी की हठधर्मी और तानाशाही के सामने नगर पंचायत बौना पड गया है। शहर में गंदगी के ढेरों से लोगों को गलियों में निकलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है। ईओ की हठधर्मी से कर्मचारी भी काफी आहत है। नगर में जगह-जगह फैला गंदगी का साम्राज्य बयां करता है कि नगर पंचातय में कूडा उठाने वाले मजदूरों को काम नहीं करने दिया जा रहा। गलियों से कूडा उठाने वाला ट्रैक्टर डीजल न होने के कारण सफेद हाथी बना खडा है। कर्मचारियों ने बताया कि ट्रैक्टर कोई हाथ ठेला नहीं है, जिसमें कूड भरकर कहीं डाल आए। इसके लिए ईओ द्वारा डीजल ही उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिससे इसे चलाकर गलियों का कूडा उठाया जा सके। वहीं लोगों ने भी ईओ की हठधर्मिता का विरोध करते हुए नगर में पसरी गंदगी से निजात दिलाने की मांग की है।वहीं ईओ रमा दुबे ने बताया कि उन्होंने अपनी जेब से डीजल डलवाकर नगर से कूडा उठवाया है। तब जाकर सफाई हो सकी है। अभी तक उन्हें डीजल पर्ची नहीं मिली है। जिससे वह व्यवस्था से जुड सकें