सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने करीब दो सप्ताह पूर्व चोरी गई एक 32 बोर की पिस्टल को बरामद कर लिया हैं। जिसे सील एवं कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। कस्बा इंचार्ज एसआई उमेश शर्मा के अनुसार गांव बसगोई निवासी देवेन्द्र शर्मा पुत्र हरीशंकर शर्मा का कोतवाली चौराहे पर ही आवास हैं जहां वह 8 जून की रात को अपने आवास पर सो रहे थे। एक मोबाइल और पिस्टल सोते वक्त टीबी के पास रख दिया। जिसे अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। शक के आधार पर देवेन्द्र ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ पिस्टल, और मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। मगर पूछताछ के बाद उसे छोड दिया गया। उधर पुलिस और देवेन्द्र शर्मा पिस्टल की सुरागरसी जुट गये। किसी प्रकार देवेन्द्र को गडउआ के एक व्यक्ति द्वारा पिस्टल के बारे में जानकारी हुई तो वह उसके पास पहुंचा। तो मामला खुलता हुआ चला गया। पिस्टल कथित व्यक्ति ने देवेन्द्र शर्मा को गांव के निकट ही झाडियों में पडी हुई दिखाई। जिसे लेकर देवेन्द्र शर्मा व कथित व्यक्ति कोतवाली आए और पुलिस को पिस्टल के बारे में एसआई उमेश शर्मा को जानकारी दी। उमेश शर्मा ने कथित व्यक्ति को हिरासत और पिस्टल कब्जे में लेकर उसे सील कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। उधर कथित व्यक्ति से पूछताछ जारी है। कि उसे पिस्टल की जानकारी कैसे हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।