एसएसपी ने रात्रि में शहर में चलाया संघल चैकिंग अभियान, संदिग्ध लोगों से की पूछताछ
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राहुल यादुवेन्द्र ने मंगलवार की रात में एनबीडब्लू व वांछितोंकी गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया। जिसमें सभी क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को दबिश देकर गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये तथा स्वंय भ्रमणशील रहकर थाना खैरगढ़, मक्खनपुर का भ्रमण किया। निरीक्षण में सभी थानध्यक्ष दबिश में थाने से बाहर पाये गये। फलस्वरूप पूरे जनपद में कुल 21 वारण्टी व 06 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। रास्ते में संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की संघनता से चैकिंग की मक्खनपुर तिराहे पर खड़ी पीआरवी 0654 को भी चैक किया। तदोपरान्त शहर में रात्रि एक बजे से तीन बजे तक नालबन्द चैराहा से कम्पनी बाग चैराहा तक पैदल गस्त करते हुये रास्ते में संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग की गयी।