Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आईआईटी के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने की शिरकत

आईआईटी के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने की शिरकत

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आईआईटी कानपुर के 51 वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल हुए। उनके साथ देश की प्रथम महिला श्रीमती सविता कोविंद भी समारोह में उपस्थित रही। साथ ही उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह को लेकर आईआईटी के छात्रों में समारोह को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला इस कार्यक्रम में भारतीयता को दर्शाते हुए छात्र देसी परिधान कुर्ता पायजामा पहनकर सम्मिलित हुए। छात्रों का कहना है कि आज 5 साल यहां बिताने के बाद आज इस क्षण का इंतजार था वो पूरा हुआ आज राष्ट्रपति आ रहे हैं, ये हमारे लिए सबसे हसीन पल है समस्त शैक्षिक पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को सामुहिक रूप से उपाधियां प्रदान की गई। राष्ट्रपति द्वारा पांच प्रमुख दीक्षांत समारोह अवार्ड प्रदान दिये गए राष्ट्रपति के आगमन होते ही परिसर के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा के बीच कारो की चेकिंग हो रही हर तरफ जिला प्रशासन अपनी कमर कसे हुए हैं बिना पास के किसी को भी अंदर नही जाने दिया जा रहा है। आईआईटी परिसर की सुरक्षा बाहर जीटी रोड से लेकर चारो तररफ पैनी निगरानी रखी जा रही है।