Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राज्य वित्त मंत्री ने कहा भारत पावर का सबसे बड़ा सेंटर

राज्य वित्त मंत्री ने कहा भारत पावर का सबसे बड़ा सेंटर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल आज हाथरस जिले के आगरा रोड स्थित हनुमान वाटिका में आयोजित व्यापारियों के कार्यक्रम में शिरकत करने पंहुचे हुए थे। कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने हाथरस के व्यापारियों को संबोधित भी किया। हाथरस के व्यापारियों ने राज्य वित्त मंत्री का मालार्पण कर स्वागत किया। श्री अग्रवाल ने व्यापारियों को जीएसटी के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहाकि जीएसटी व्यापारियों के लिए सरकार द्वारा लिया गया सार्थक कदम है। राज्य वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने पत्रकारों से वार्ता में कहाकि व्यापारी अपना काम अंतिम दिन न कर पहले ही करले तो सर्वर की दिक्कत से बच जाएगा क्यूंकि एक साथ अंतिम दिन करने पर अच्छे पोर्टल भी धीमे हो जाते है। व्यापारियों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं के सवाल पर वित्त मंत्री ने कहाकि अभी तक तो गुंडे अखबार में छपवा रहे है कि किसी तरह हमें यूपी से भार करें।

https://www.youtube.com/watch?v=9_HnUzQ6Lfo&feature=youtu.be