सासनी, जन सामना संवाददाता। वाह रे बिजली विभाग लापरवाही और उदासीनता की बात तो बहुत सुनी थी। मगर विभाग गांधी के तीन बंदरों की भांति होगा यह सोचा भी नहीं था। गांव में व्यक्ति के न रहने पर भी उसके खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पीड़ित दर-दर की ठोकरें खा रहा है। दिनांक 4 जून को जेई ब्रजेश कुमार द्वारा गांव मुहरिया निवासी रामकिशन पुत्र हरचरन के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। कोतवाली में जानकारी लेने आए रामकिशन ने बताया कि उनके नलकूप का कनेक्शन काटा जा चुका हैं, जो वर्षो से बंद हैं। यह कनेक्शन उनके पिता के नाम पर था। उनके भाइयों ने अपनी जमीन पर नलकूप लगा लिए हैं रामकिशन कभी सासनी और कभी अलीगढ़ अपने बच्चों के पास रहते हैं। गांव में वह यदा कदा जाते हैं तो अपने भाईयों के यहां रहते है। इतने पर भी बिना जांच के विभाग अधिकारियों द्वारा उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। जिससे वह काफी परेशान है। पीड़ित ने जेई के खिलाफ कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारियो से शिकायत करने का मन बनाया है।