Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आधार करेक्शन में हो रही मनमानी वसूली

आधार करेक्शन में हो रही मनमानी वसूली

सासनी, जन सामना संवाददाता। कस्बा में करीब पांच आधार सेंटर मशीनें चालू है। जहां संचालकों द्वारा मनमानी रूप से लोगो की जेब पर डाका डाला जा रहा है। यहां पचास रूपये से लेकर दो सौ रूपये तक वसूले जा रहे है।  बता दें कि यूआईडीएआई ने अधिकत आधार केन्द्र पर मशीनों को इनएक्टिवेट कर दिया है। मगर कुछ मशीने आज भी चालू हैं। जिनकी मशीनें चालू हैं वह संचालक मनमानी वसूली कर लोगों को ठग रहे है। मजबूरन लोगों को निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य आधार केन्द्र संचालकों को देना पड रहा है। जानकारी के अनुसार गांव अजरोई निवासी विशन कुमार अपनी पुत्री के आधार कार्ड में करेक्शन कराने गया तो लुटसान रोड स्थित एक आधार केन्द्र संचालक ने उसे दूसरे संचालक के पास भेज दिया और विशन कुमार से सौ रूपये ले लिए। विशन दूसरी जगह गया तो वहां उससे रूपये मांगे गये। जब विशन ने कहा कि रूपये वहां दे दिए हैं तो संचालक ने करैक्शन कर दिया। इसक अलावा कई लोगों ने बताया कि उनसे संचालकों द्वारा इसी प्रकार रूपये वसूले जाते है। किसी से पचास तो किसी से दो सौ रूपये तक वसूले जा रहे हैं जिससे इन आधार केन्द्र संचालकों की पौ बारह हो रही है। इन संचालकों पर अंकुश लगाने के लिए कोई भी सक्षम अधिकारी अपना डंडा नहीं चला रहा है। सवाल पैदा होता है कि क्या आधार करेक्शन के नाम पर लोगों को कब तक ठगा जाएगा।