कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के आडिटोरियम हाल में सीएससी एसपीवी के सीईओ डा0 निदेश त्यागी के आगमन पर भारी संख्या में वीएलई ने उनका जोरदार स्वागत किया तथा इसके बाद उन्होंने ने जिलास्तरीय बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि वीएलई की परेशानियों को सुनकर उनका निस्तारण किया तथा उन्होंने सीएससी की जनहित कारी सर्विसेंस के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया बनाने के लिए आप सबका सहयोग तत्पर है तथा सभी वीएलई सीएससी सर्विसेस को जन जन तक पहुंचाए तथा गांव गांव में डिजिटल बनाये और प्रधानमंत्री के सपने को उिजिटल इडिया को साकार करें। इस मौके पर सीएससी प्रदेश उप प्रभारी अवनीश सिंह, सीएससी आधार प्रदेश प्रभारी अजीत पाल, सीएससी इन्सोर्रेंस प्रदेश प्रभारी सिद्धार्थ सिंह, सीएससी शिक्षा प्रदेश प्रभारी अमित कुमार, स्वास्थ्य प्रदेश प्रभारी नमिता सिंह, स्टेट मैनेजर संतोष कुमार, जिला प्रबन्धक सीएससी दिपांशु यादव, जिला समन्वयक सीएससी आदित्य पाण्डेय, वीएलई सोसाइटी कानपुर देहात था भारी संख्या में वीएलई उपस्थित रहे।