प्रदेश सरकार ने जनपद व प्रदेश में उद्यमियों के विकास व उनके संरक्षण के लिए किये अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने जिला उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में रनियां क्षेत्र में फैक्ट्री होने के कारण प्रदूषण, जल आदि की समस्या प्रायः बनी रहती है जिससे यातायात सहित कई समस्यायें बनी रहती है। बैठक में उद्यमियों के जो भी शिकायत या सुझाव उद्यम विकास को लेकर आये उसको अधिकारी रूचि लेकर विचार विमर्श कर निस्तारित करें साथ ही निर्देश दिये कि उद्यमियों की समस्याओं को तत्काल निस्तारित करें। प्रदेश सरकार ने जनपद व प्रदेश में उद्यमियों के विकास व उनके संरक्षण के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रम चला रखे है, साथ ही उद्यमियों के उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण तथा उद्योग बंधु समिति शासन की शीर्ष प्राथमिकताओ वाले कार्यक्रमो में से है। उन्होंने कहा कि उद्यमी उ0प्र0 शासन, जिला प्रशासन आदि के दिशा निर्देशो के अनुरूप कार्य करें और यदि कहीं पर कोई समस्या सामने आए जिला प्रशासन को अवगत कराएं। जनपद में उद्यम व उद्यमी विकास की असीम संभावना है अतः नये उद्यमियों को प्रोत्साहित करें। औद्योगिक स्थापना के समय जल निकासी, प्रदूषण, गंदा पानी से निपटने की सुदृढ़ व्यवस्था रखे। रनियां में उद्यमियों के लिए एक अस्पताल बनवाने पर भी चर्चा हुई। जैनपुर इण्डस्ट्रियल एरिया में डेªन निर्माण के मरम्मत कार्य व नालियों की सफाई को गुणवत्तापूर्वक पूरा कराएं तथा एनएचआई से सम्बन्धित मामलों जैसे डेªनेज निर्माण तथा रनियां आबादी क्षेत्र में दुर्घटनाओं के दृष्टिगत ओवर ब्रिज निर्माण, क्षतिग्रस्त रोड आदि समस्याओं को निराकरण तत्काल कराये। यदि कही कोई दिक्कत आये तो उच्चस्तरीय अधिकारियों, एनएचआई अधिकारियों से भी पत्राचार कर मार्गदर्शन ले ले। उन्होने अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिए कि उद्योगो का भ्रमण करके सभी इण्डस्ट्रीज को फायर सुरक्षा से जोड़ने का निर्देश भी दिया तथा फायर संबंधी कोई प्रकरण हो तो उसको निस्तारण भी कर ले। आईटीआई प्राचार्य ने कहा कि फैक्ट्रियों का रजिस्टेªशन कम हुए है जिस पर एडीएम ने लिस्ट को शामिल करने व उद्यमियों को रजिस्ट्रशन कराने को कहा। उद्यमियांे ने बिजली बिल की सस्याओं को बताया कि बिल सही नही आता है जिस पर सीडीओ ने बिजली विभाग के अधिकारी को सही से बिल देने को कहा। उद्योग बन्धु की बैठक में आदि उद्यमियों की समस्याओं पर विस्तार से चार्चा की गयी। इस मौके पर एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, उपायुक्त उद्योग बन्धु नेहा सिंह, मण्डलीय चेयरमैन सुनील पाण्डेय, रोहित ब्रजपुरिया, को-चेयरमैन राजीव शर्मा, राजीव महेश्वरी आदि उद्यमी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » सीडीओ ने बैठक में औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण पर दिया जोर