Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीडीओ ने अपने सामने तुड़वाए शौचालय

बीडीओ ने अपने सामने तुड़वाए शौचालय

दोबारा बनाए जा रहे मानक विपरीत मिले शौचालय मानक के अनुरूप बनाए जा रहे चैंबर और गड्ढे
टूंडला, जन सामना संवाददाता। ग्राम पंचायत रूधऊ मुस्तकिल में मानक के विपरीत बनाए गए शौचालयों को बीडीओ ने अपने सामने तुड़वा दिए। पंचायत में मानक के अनुरूप शौचालयों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है।
रूधऊ मुस्तकिल के नगला हृदय में ग्राम पंचायत द्वारा मानक के विपरीत शौचालय बनवा दिए गए थे। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी। शिकायत के आधार पर शौचालयों की जांच कराई गई। जांच में शौचालय मानक के विपरीत मिले थे। जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद खंड विकास अधिकारी डॉ. नीरज गर्ग ने मौके पर जाकर शौचालय की जांच की थी। जिसमें पीला ईंट का प्रयोग और जंक्शन चैंबर के साथ ही गड्ढे मानक के विपरीत मिले थे। शनिवार दोपहर को बीडीओ मौके पर पहुंचे और मानक के विपरीत बने शौचालयों को तुड़वाकर दोबारा से निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया गया। गांव में करीब 10 मिस्त्री शौचालय और गड्ढों के निर्माण में लगाए गए हैं। शौचालय मानक से बनें इसलिए खंड प्रेरक और स्वच्छाग्रही को जिम्मेदारी दी गई है। यह अपने सामने खड़े होकर शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा कराएंगे। शौचालय मानक के अनुरूप बनने से ग्रामीणों में भी खुशी है। इस मामले में बीडीओ का कहना है कि मानक के विपरीत मिले शौचालयों को तुड़वाकर दोबारा से शौचालय बनवाए जा रहे हैं। शौचालय निर्माण में गड़बडी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।