Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पैसा देकर युवाओं को बनाते थे जुआरी, पुलिस ने दबोचा

पैसा देकर युवाओं को बनाते थे जुआरी, पुलिस ने दबोचा

नगला तेजा लाइनपार से पुलिस ने दबोचे दो जुआरी, तीन फरार
आरोपितों से चोरी की तीन मोटरसाइकिल और नगदी बरामद
टूंडला, जन सामना संवाददाता। पैसा देकर युवाओं को जुए की लत लगाने वाले गिरोह के दो आरोपितों को पुलिस ने दबोच लिया। इनके तीन साथी भागने में सफल हो गए। पकड़े गए आरोपितों के पास से पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल और नगदी बरामद की है।
शुक्रवार देर शाम इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार को सूचना मिली कि लाइनपार क्षेत्र के नगला तेजा में बड़े स्तर पर जुआ हो रहा है। इंस्पेक्टर टीम गठित कर जुआरियों को पकडऩे के लिए पहुंच गए। पुलिस को देखकर आरोपित भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपितों को दबोच लिया जबकि तीन साथी भागने में सफल हो गए। पकड़े गए आरोपितों के नाम मनोज पुत्र सुरेश चन्द्र और नीरज पुत्र भोगीराम निवासीगण बड़ा कुआ हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों की तलाशी लेने पर उनके पास से 15 हजार 500 रुपए बरामद हुए। उनकी निशानदेही पर चोरी की तीन मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की हैं। फरार आरोपितों के नाम जतिन उर्फ छोटू पुत्र मानिक चन्द्र निवासी नगला सोना, इमरान पुत्र कासिम खान निवासी नगला मस्जिद लाइनपार, हैप्पी उर्फ करुआ पुत्र कालीचरन निवासी नगला तेजा हैं। फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि वह पैसा देकर युवाओं को जुआ खिलाते हैं। वह बड़े स्तर पर जुआ खेलते हैं। टीम में उप निरीक्षक वीरेन्द्र स्वरूप, श्याम सुंदर, राकेश कुमार, राजकुमार शामिल रहे।