कानपुर, स्वप्निल तिवारी। माइनॉरिटीज वेलफेयर बोर्ड के तत्वावधान में रविवार को नानाराव पार्क में सभी धर्म के धर्मगुरुओं ने संयुक्त रूप से सत्याग्रह किया और मांग करते हुए कहा कि कानपुर एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह रखा जाए।
इस अवसर पर सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो लोग आजादी की अलख जगा गए जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी उनकी लगातार अनदेखी की जा रही है आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका जिस क्रांतिकारी ने निभाई उसे आखिर मिला क्या इतनी कम उम्र में ही देश के लिए मर मिटने का जो जोश शहीद भगत सिंह में था उसको आज भी सभी सलाम करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी इस क्रांतिकारी को अब तक उसका हक नही दिया गया आज इस सत्याग्रह पर सभी धर्म के लोगो ने इस पर दुख व्यक्त किया है हम सभी की मांग है कि एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह रखा जाए। जो उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मुख्य रूप से उपस्थित हाजी सलीस, उज्मा इकबाल सोलंकी, हसन सोलंकी, राघवेंद्र सिंह यादव, राघवेंद्र बजाज मिंटू, विजेता सक्सेना, कवल जीत सिंह, मोहकम सिंह, गुफरान अहमद चांद आदि लोग मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » धर्मगुरुओं ने संयुक्त रूप से सत्याग्रह किया कानपुर एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह रखा जाए