कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। आज अखिल भारतीय कुर्मि क्षत्रिय महासभा कानपुर नगर की जिलापदाधिकारी की बैठक सरदार पटेल इण्टर कालेज के सभागार में महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ0 अनिल कटियार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में प्रस्ताव किया गया कि कानपुर के सिविल एरोड्रम अहिरवां का नामकरण ’लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल’ के नाम पर रखा जाये इसके लिये आज कुर्मि क्षत्रिय महासभा ने प्रधानमंत्री भारत सरकार को सम्बोधित नामकरण हेतु ज्ञापन फैक्स द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय में भेजा है जिसमें मांग की गई है कि सरदार पटेल हमारे राष्ट्रीय महापुरुषों में से एक हैं और उनके नाम पर उत्तर प्रदेश में कोई भी बड़ा संस्थान अथवा स्मारक नहीं है। अतः कानपुर के सिविल एरोड्रम अहिरवां का नाम सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम पर किया जाये, जिससे देश और प्रदेश में एक सकारात्मक संदेश जायेगा और आम जनमानस को गर्व का अनुभव होगा। बैठक में मुख्यरूप से अध्यक्ष डॉ0 अनिल कटियार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कटियार, एडवोकेट शशिकांत, कैलाश उमराव, प्रदीप कटियार, पवन वर्मा, अजय प्रताप वर्मा और शैलेन्द्र पटेल आदि लोग मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » प्रधानमंत्री से मांग की गई कानपुर के सिविल एरोड्रम अहिरवां का नाम सरदार पटेल के नाम पर किया जाये