Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 2 से 31 जुलाई तक संचालित संचारी रोग नियंत्रण माह का उदघाटन किया गया

2 से 31 जुलाई तक संचालित संचारी रोग नियंत्रण माह का उदघाटन किया गया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। सफाई हेतु जन जागरूकता जरूरी है, बीमारी की रोकथाम के लिए सफाई रखे क्योंकि गन्दगी से ही बीमारी फैलती है, कही भी जल भराव, गन्दगी न फैलने दे इसके लिए लोग स्वयं जागरूक रहे तथा कंट्रोल रूम 2333810 पर सूचना दे। इस अभियान की मॉनेटरिंग मैं स्वयं करूँगा लापरवाही नही होनी चाहिए।
उक्त निर्देश आज सतीश महाना, औधोगिक एवं विकास मंत्री, उ0प्र0 सरकार ने कांशीराम चिकित्सालय में 2 जुलाई से 31 जुलाई तक संचालित संचारी रोग नियंत्रण माह का उदघाटन करते हुए कहा। उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज 2 जुलाई से 31 जुलाई 2018 तक संचारी रोग नियंत्रण महा का आयोजन जनपद में किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर नियंत्रण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जिसमें साफ सफाई ,कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल की उपलब्धता पर विशेष जोर दिया जाएगा तथा सभी विभागों (स्वास्थ्य विभाग, आई०सी0डी0एस०, कृषि विभाग, विकलांग कल्याण, नगरीय विकास, पशुपालन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग) के द्वारा व्यवहार परिवर्तन एवं प्रचार -प्रसार की योजना बनाकर जन सामान्य को सभी जानकारियों की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग नोडल। विभाग के रूप में कार्य करेगा। मंत्री जी ने नई 18 फॉगिंग वैन तथा तीन टीकाकरण मोबाइल वैन को भी हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि इन तीन मोबाइल वैन के द्वारा टीकाकरण से छुटे हुए क्षेत्रों तथा दूरस्थ दुर्गम क्षेत्रों को टीकाकरण के कार्य में सहयोग प्राप्त होगा एवं टीकाकरण के आच्छादन को बढ़ाने हेतु प्रचार प्रसार का कार्य भी इन्ही मोबाइल वैन से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में नगर निगम तथा ग्रामीण क्षेत्रो में ग्राम स्वच्छता समिति सफाई हेतु लोगों को जागरूक करेगी तथा सफाई कराती रहेगी ।किसी भी कार्य की सफल बनाने के लिए आम लोगों की सहभागिता एवं इच्छा शक्ति जरूरी है इस कार्य हेतु सभी योग अपना अपना सहयोग करे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त, अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तथा चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।