कानपुर, स्वप्निल तिवारी। लोकसभा चुनाव को लेकर अब नई नई पार्टियां मैदान में उतरने के लिए तैयारी शुरू कर दी है एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हुई है वहीं कुछ पार्टियां जो अभी हाल ही में नई पार्टी बनाकर लोकसभा चुनाव में लड़ने का मन बना रही हैं जिसको लेकर राष्ट्रीय सर्व समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ने 11 प्रादेशिक व 10 जिला अध्यक्षों कमेटी की कार्यकारिणी टीम की घोषणा करते हुए एक प्रेसवार्ता की गई।
पार्टी के सदस्य दीपक सिंह ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में हमारी राष्ट्रीय सर्व समाज पार्टी 80 सीटो पर प्रदेश में अपना केंडिडेट उतारेगी हमारी पार्टी का मकसद है कि जाति पात व भेदभाव की राजनीति न करना बल्कि सभी की समस्याओं को सुनना और उन्हें उनका हक दिलवाना इस नीति के साथ हम मैदान में उतरेंगे। आरक्षण आर्थिक स्थिति के आधार पर दिए जाने की बात कही है साथ ही आम जनमानस को भ्रस्टाचार रहित सुशाशन अपनी पार्टी द्वारा दिये जाने की बात कही। शिक्षा स्तर पर कार्य करेंगे इसे बढ़ाएंगे। बेरोजगारी खत्म होनी चाहिए ऐसे कई मुद्दे है। पार्टी की घोषणा करते हुए बताया कि इस पार्टी में 10 जिलाध्यक्षो में कानपुर समेत कानपुर जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार कमल, उन्नाव से दीपक सिंह परिहार,कानपुर देहात से रजनीश दीक्षित, कन्नौज से अतुल द्विवेदी, फरूखाबाद से विशाल मिश्रा, बरेली से राम कुमार वर्मा, लखनऊ से अभिलाष गौतम, आजमगढ़ से संजय यादव, गोरखपुर से मो मुस्तकीन, औरैया से विजय वर्मा को जिले में स्थान दिया गया है।