कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर दिल्ली हवाई यातायात 3 जुलाई से प्रारम्भ होने जा रही है जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। समस्त कार्यक्रम कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न कराने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों के साथ चकेरी एयरपोर्ट पर तैयारियों के सम्बंध में बैठक कर समस्त व्यवस्था को पूर्ण कराने के निर्देश एडीजी अविनाश चन्द ने दिये। उन्होंने कहा कि जिस भी पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है वे अपने साथी का आई कार्ड अवश्य देख ले। उन्होंने कहा कि बड़ी बिल्डिंगों में पुलिस कर्मी तैनात किये जायें। यातायात व्यवस्था दुरुत रहे इनके लिए चौराहों पर लगे यातायात सिपाही मुस्तैद रहे। कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सुरक्षा रहे।
जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्था समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कानपुर वासियों के लिए कानपुर दिल्ली हवाई यातायात सेवा बहुत ही उपयोगी साबित होगी, क्योंकि अमौसी एयरपोर्ट जाने में जितना समय लगेगा उतने समय मे कानपुरवासी दिल्ली पहुंच जायेंगे। उन्होंने कहा कि इससे कानपुर के उद्योग को पंख लग जायेंगे यहां का उद्योग दिन दूनी तरक्की करेगा।
इस अवसर पर आई0जी0 आलोक सिंह, एसएसपी अखिलेश कुमार, एस0 पी0 पूर्वी अनुराग आर्या समेत अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
Home » मुख्य समाचार » इंतजार खत्म कल से एक घंटे में कानपुर से पहुंचेंगे दिल्ली, सीएम योगी करेंगे शुभारम्भ