हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज तडके सुबह हुई पहली झमाझम बारिश ने जहां नगर पालिका प्रशासन के दावों की पोल खोल दी वहीं कोतवाली सिटी सहित तमाम स्थानों पर पानी भर गया तथा कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया और आक्रोशित लोगों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ जलकर विरोध प्रदर्शन किया।
आज तड़के सुबह हुई झमाझम बारिश से हर गली व सडक पानी से लबालब नजर आयीं और यही नहीं कोतवाली सिटी, सीओ सासनी कार्यालय, पुलिस कर्मियों के आवास व अन्य कई विभागों के कार्यालयों में भी पानी घुस गया जबकि कई इलाकों में भी लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस जाने से लोग भारी परेशान दिखे तथा स्वयं ही बाल्टी आदि से पानी निकालते नजर आये लेकिन पहली ही झमाझम बारिश ने पालिका प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है।
इधर मौहल्ला श्रीनगर के निचले इलाकों में घरों में पानी भर जाने से आक्रोशित तमाम लोग अपनी शिकायत लेकर नगर पालिका पहुंच गये और लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा लोगों का कहना था कि उनके घरों में पानी ही नहीं घुसा बल्कि उनके मकान गिरासू हो गये हैं। उनका आरोप था कि पालिका प्रशासन ने पानी निकासी के इंतजाम नहीं किये।