Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निर्वाचन संबंधी दिये गये कार्यो को गंभीरता से ले अधिकारी: डीएम

निर्वाचन संबंधी दिये गये कार्यो को गंभीरता से ले अधिकारी: डीएम

डीएम निर्वाचन संबंधी कार्यो की समीक्षा करते हुए

डीएम ने निर्वाचन संबंधी कार्यो की समीक्षा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्वाचन की समीक्षा बैठक करते हुए सभी एसडीएम, तहसीलदार को निर्देश दिये कि तीन दिन के अन्दर मतदाता सूची सही सत्यापन कर उपलब्ध कराये। तहसील रसूलाबाद की स्थिति ठीक नही है जिसे तत्काल पूरा किय कर सही मतदाता सूची दे। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही किसी भी स्तर पर क्षम्य नही होगी।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये कि 80 वर्ष के ऊपर के मतदाताओं के सत्यापन का कार्य तत्काल पूरा किया जाये। डी डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन का कार्य तत्काल पूरा करके फार्म 7 भरा लिया जाये। मतदेय स्थल के संभाजन की समस्त कार्यवाही पूर्ण करके 7 जुलाई 2018 तक सूचना उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कायर्य को जिम्मेदारी व समयवद्ध तरीके से पूरा किया जाये। निर्वाचन बहुत महत्वपूर्ण कार्य है जिसे ध्यान में रखकर करें। कहा कि बीएलओ मततदाता सूची जिनका शत प्रतिशत सत्यापन करें तथा उसका सुपरवाइजर भली भांति सुपरवीजन करें। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि 100 वर्ष के उम्र के मतदाताओं के जीवित होने या मृतक के दशा में फार्म-7 के द्वारा नाम विलोपित किये जाने का सत्यापन कार्य पूर्ण किया जाये। 80 वर्ष के अधिक उम्र के मतदाताओं का शतप्रतिशत सत्यापन पूर्ण किया जाये तथा सूचना भी दे। डी-डुप्लीकेट उनका सत्यापन कर विलोपित किया जाना ग्राम में निवास करने वाले मृतक कृषकों की सूची का शत प्रतिशत सत्यापन करके यदि उनका नाम मतदाता सूची में तो उनका नाम विलोपित किया जाना, सूची उपलब्ध करा दी गयी है। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर भी निर्वाचन संबंधी चर्चा की गयी। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडीएम न्यायिक राजेन्द्र सिंह सेंगर, एसडीएम, तहसीलदार, ईओ आदि अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।