Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्या गौतम ने छेड़ी हिस्सेदारी की जंग, देश भर में होगा आंदोलन

विद्या गौतम ने छेड़ी हिस्सेदारी की जंग, देश भर में होगा आंदोलन

हिस्सेदारी की मांगों के साथ विद्या समर्थक अन्न जल त्याग देश के कोने कोने में बैठेंगे धरने पर
आठ अगस्त को होगा सांकेतिक धरना , 16 अगस्त से अनिश्चित कालीन धरना
कानपुर, पंकज कुमार सिंह। आजादी के 70 वर्षों बाद भी दलित, पिछड़ों आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का सामाजिक स्तर दयनीय अवस्था में है, इसका कारण है कि उनके संविधान प्रदत्त अधिकारों पर अतिक्रमण किया जाता रहा है जो आज भी जारी है। यह बात कहते हुए शहर आयी अखिल भारतीय आम्बेडकर महा सभा की प्रमुख विद्या गौतम ने पत्रकार वार्ता में कहा की आज के भारत में बहनों की लुटती इज्जत, भाइयों का लूटता स्वाभिमान, घोड़े से जबरन उतरते दूल्हे, मन्दिरों के बाहर लिखे अपशब्द, चारो ओर अपमान जिल्लत, क्या ये ही हमारी जिन्दगी है, उन्होंने कहा की जब तक समाज के लोगों को देश के साधनों संसाधनों में हिस्सा नहीं मिलता तब तक बराबरी की बात नहीं हो सकती इसी लिए अब देश के साधनों व संसाधनों में हिस्सेदारी के लिए आगामी 8 अगस्त से आर-पार का आंदोलन होगा। उन्होंने कहा की भीख नहीं भागेदारी चाहिए देश की हर इंट में आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी चाहिए। आंदोलन के लिए गत छह माह से लगातार विद्या ने देश के यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में सभाएं की है।