Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लखनऊ परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं रूप में कृष्ण कुमार यादव ने संभाला कार्यभार

लखनऊ परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं रूप में कृष्ण कुमार यादव ने संभाला कार्यभार

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। लखनऊ परिक्षेत्र के नए निदेशक डाक सेवाएं के रूप में भारतीय डाक सेवा वर्ष 2001 बैच के अधिकारीकृष्ण कुमार यादव ने 6 जुलाई 2018 को कार्यभार ग्रहण कर लिया। जुलाई 2017 में लखनऊ परिक्षेत्र के गठन के बाद से श्री यादव इसके पहले पूर्णकालिक निदेशक बने हैं। लखनऊ परिक्षेत्र के अधीन कुल 7 डाक मंडल हैं। इनमें लखनऊ, लखनऊ जीपीओ, बाराबंकी, सीतापुर, फैजाबाद, रायबरेली और रेल डाक सेवा, लखनऊ शामिल हैं। कृष्ण कुमार यादव चर्चित हिन्दी साहित्यकार व ब्लाॅगर भी हैं और विभिन्न विधाओं में उनकी 7 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।
मूलतः उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के निवासी श्री यादव इससे पूर्व राजस्थान में जोधपुर क्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं के पद पर कार्यरत थे। एक कुशल प्रशासक के रूप में श्री यादव इससे पूर्व सूरत, लखनऊ, कानपुर, अंडमान निकोबार एवं इलाहाबाद में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके है। वर्ष 2004 से 2005 के दौरान श्री यादव लखनऊ में असिस्टेंट पोस्टमास्टर जनरल और प्रवर डाक अधीक्षक, लखनऊ मंडल के पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं।
श्री यादव के कार्यभार ग्रहण करने पर लखनऊ मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक शशि कुमार उत्तम, लखनऊ जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर योगेंद्र मौर्य, सहायक निदेशक मनोज कुमार मिश्र सहित तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।