कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण व विकास कार्यो को गुणवत्ता व समयवद्ध तरीके से युद्धस्तर पर पूरा कराना सुनिश्चित करें। समीक्षा करते हुए डीएम ने अधिशाषी अभियंता जल निगम से कहा कि जनपद में कितनी परियोजना चल रही है जिस पर बताया गया कि 4 परियोजनायें चल रही है जिसमें भीखर में विद्युत कनेक्शन की समस्या थी जिसे करा दिया गया है अब जल्द ही चालू हो जायेगी। इसी प्रकार काशीपुर में परियोजना चालू है। देवराहट में पाइप आदि की समस्या थी जिसे अन्य जगह से मंगा लिये गये है अब जल्द ही चालू हो जायेगी तथा सरवनखेडा परियोजना में अभी पैसा नही मिला है। उन्होंने कहा कि गर्मी का समय है जनपद में जो हैण्डपंपों के रिबोर होने थे उन्हें समय रहते करा ले जिस पर बताया गया कि जनपद में 135 हैण्डपंपों की रिबोर होना था जिस पर 106 हैण्डपंपों की रिबोरिंग हो गयी है तथा शेष 29 हैण्डपंप जल्द ही रिबोर करा दिये जायेगे। महिला हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए बताया गया कि कुल 15 प्रकरण थे सभी निस्तारित कर दिये गये है जिस पर डीएम ने कहा कि निस्तारण सही व गुणवत्तायुक्त होना चाहिए। सीएमओ को निर्देश दिये कि जिला अस्पताल में तमाम ऐसे चिकित्सक है जो बाहर की दवा लिख रहे है जो नियम विरूद्ध है इसे चिन्हित कर सीएमओ, सीएमएस, एमओआईसी देखे अस्पताल में मौजूद दवाओं को ही लिखे। जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को समय से भुगतान हो। उन्होंन कहा कि जनपद में तमाम ऐसे निजी अस्पताल है जो कि सीएमओ के यहां पंजीकृत नही इससे कानून एवं शांति व्यवस्था कभी कभी प्रभावित हो जाती है। सीएमओ ऐसे अस्पताल है जो पंजीकरण नही है उनकी जांच कर पंजीकरण का कार्य कराये न पंजीकरण होने जाने की दशा में विधिक कार्यवाही करे। इसके अलावा गर्मियों को देखते हुए पेयजल की व्यवस्था भी दुरस्त रहे। बैठक में तालाब खुदाई आदि की भी विस्तार से चर्चा की गयी। जिस पर डीएम ने समय से तालाबों के खुदाई का कार्य कराने के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जो पिछले दिनों गांवों में चौपाल की गयी है उनमें जो योजनायें हेतु ग्रामीणों को लाभांवति करने के लिए राशनकार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, विद्युत आदि योजनाओं हेतु लाभार्थियों के फार्म आदि भरवाये गये थे उन्हें देख ले तथा समय से उन्हें लाभ पहुंचाये। छात्रवृत्ति आदि कार्यो की समीक्षा करते हुए समाज कल्याण, पिछडा वर्ग आदि अधिकारियों को निर्देश दिये कि आनलाइन आदि संबंधित कार्य समय से पूरा कर अद्यतन प्रगति से अवगत कराये। अपडेशन कार्य की अद्यतन प्रगति अवश्य देे। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने पाया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना में अवशेष व अधूरे कार्यो को शीघ्र ही पूरा कराये जाने के निर्देश अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण को दिये साथ ही नई सडकों के निर्माण 10 लक्ष्य मार्ग है जिसमें कार्य चल रहा है। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम, वन, डीआईओएस, बीएसए, डीपीआरओ, जिला पूर्ति, पीडब्लूडी, सिंचाई, नलकूप, पशुपालन, मत्स्य, जिला कार्यक्रम आदि विभागों की विस्तार से समीक्षा की गयी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय, डीएफओ ललितमोहन गिरी, डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण, साख्यिकीय अधिकारी आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।