हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रदेश सरकार द्वारा वन महोत्सव की शुरूआत किये जाने के साथ ही जिले में भी वृक्षारोपण अभियान शुरू हो गया है और वन विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मैण्डू रोड पर सदर विधायक हरीशंकर माहौर द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इस मौके पर सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा कि मनुष्य जीवन के लिए हरे भरे पेड होना बहुत आवश्यक है तथा धरती पर आकर वृक्षों की संख्या कम होगी तो मनुष्य जीवन के लिए खतरा शुरू हो जायेगा। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को पेड अवश्य लगाने चाहिये तथा बेटा बेटी या अपने जन्म दिन पर एक पेड अवश्य लगायें जिससे पर्यावरण प्रदूषण के प्रकोप से बचा जा सके और प्रकृति को हरा भरा बना सकें।
इस मौके पर डीएफओ मुकेश वर्मा, जिला मंत्री मुकेश कौशिक, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रामवीर सिंह भैयाजी, रिषी शर्मा, मदन फौजी, भगवान सिंह भारती, नरोत्तम सिंह ठेकेदार आदि तमाम लोग मौजूद थे।