फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद नगर के स्टेशन रोड पर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में आज शनिवार को जो नजारा देखने को मिला वह यकीनन हैरत में डालने वाला मामला सामने आया है। जहाॅ घायल युवक के रात्री में मोवाइल व रूपये गायब कर दिये गये। बताते चले कि नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बाइक द्वारा गोरखपुर से चंडीगढ़ जा रहे युवक की बाइक फिसल गई। जिससे युवक विजय पुत्र परसन गौड घायल हो गया था। यूपीडा के कर्मचारी घायल को उपचार के लिए अस्पताल लाए जहाॅ उसका उपचार जारी है। रात्री में जब वह सो रहा था तब उसके पास मोवाइल व रूपये थे। जब वह रात्री में सो रहा था तभी उसका मोवाइल व 1 हजार 60 रूपये किसी ने पार कर दिये। जब सुबह उसकी आॅख खुली तो देखा कि उसका मोवाइल व रूपये गायब है। जिस पर उसने चिकित्सालय में हंगामा काटना शुरू कर दिया। थोडी ही देर में आस-पास के लोगों की भीड एकत्रित हो गयी। कुछ ही देर में चिकित्सालय के किसी व्यक्ति द्वारा उसका मोवाइल दे दिया गया। मगर उसको समाचार लिखे जाने तक रूपये नहीं मिले। इससे कहेगे मानवता जहाॅ चिकित्सालय में इलाज हो रहा हो वह भी वाहर का व्यक्ति हो और उसका मोवाइल व रूपये गायब कर दिये। यह तो सभी जानते है कि डाक्टर एक भगवान का रूप होता है। वही आज चिकित्सालय में इलाज के स्थान पर चोरी हो रही है। लोगो ने बताया कि इस मामले में यहाॅ का स्टाप मिला हुआ है। यदि मिला नहीं होता तो मोवाइल नहीं मिलता। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर यहाॅ के स्टाप को कौन सजा देने वाला है। जो ऐसे कार्य ना हो जिससे मरीज अपना चैन से इलाज करा सके। इस सम्बन्ध में सीएमएस एस एन गुप्ता का कहना था कि मरीज को उसका इलाज के दौरान मोवाइल व रूपये दे दिये थे वह वाहर के किसी चिकित्सालय में दवा कराने गया था जहाॅ से उसका मोबाइल व रूपये चोरी हुये है। बाद में उसका मोवाइल मिल गया।