कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाज सेवी संस्था पनाह के तत्वाधान में धरीपुरवा बस्ती, वाई ब्लॉक, किदवई नगर के गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष एडवोकेट समीर शुक्ला ने बताया कि जुलाई माह से विद्यालयों में नए शिक्षण सत्र का प्रारम्भ होता है। बहुत से बच्चे शिक्षण सामग्री उपलब्ध न हो पाने के कारण विद्यालय नहीं जा पाते हैं। पनाह संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष जुलाई माह में ’’पढ़े पढ़ाएं, साक्षर बनाएं’’ अभियान चलाया जाता है। जिसके अंतर्गत जरूरतमंद बच्चों को कॉपी, किताब, पेन, पेंसिल, रबर, कटर आदि शिक्षण सामग्री वितरित की जाती है। आज करीब 150 बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया है। पनाह संस्था द्वारा समाज सेवा का कार्य पिछले 15 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है।
प्रमुख रूप से संस्था प्रबंधक निशांत मिश्रा, ए.के.सिंह, श्याम बाजपेई, पवन श्रीवास्तव, राज वल्लभ पाण्डेय, रजत अवस्थी, नीलेश तिवारी, अजय शर्मा, सोनू पाण्डेय, प्रियांशू अवस्थी आदि उपस्थित थे। छायाकारः नीरज राजपूत