Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्रों को मिलेगा नासा व इसरो जाने का मौका

छात्रों को मिलेगा नासा व इसरो जाने का मौका

आईआईटी गुवाहाटी टेक्नोथ्लोन इंटरनेशनल चैम्पियनशिप की जानकारी देते हुए आईआईटी छात्र अभिषेक दत्त

30 अगस्त से 2 सितंबर तक मुख्य परीक्षा गुवाहाटी में होगी आयोजित
वेबसाइट www.technothlon.techniche.org पर छात्र करा सकते है रजिस्ट्रेशन
परीक्षा में लाॅजिकल नाॅलेज ओर रीजनिंग से जुडे प्रश्न पूछे जाएंगे: अभिषेक दत्त
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख शिक्षण संस्थानों में से एक आईआईटी गोहाटी प्रत्येक साल की तरह इस वर्ष भी टेक्नोथ्लोन इंटर चैम्पियनशिप करा रही है। सफल छात्र-छात्राओं को नासा और इसरो जाने का मौका मिलेगा। टेक्नोथ्लोन की प्रारंभिक परीक्षा 15 जुलाई को प्रदेश के विभिन्न केन्द्रों में आयोजित की जायेगी। परीक्षा दो वर्गो में जिसमें जुनियर कैटेगरी में नवीं व दसवीं के जबकि सीनियर कैटेगरी में 12वीं व 11वीं के छात्र-छात्रायें भाग ले सकेंगे। 15 जुलाई को प्री परीक्षा के बाद 30 अगस्त से 2 सितंबर तक मुख्य परीक्षा आईआईटी गुवाहाटी में होगी। यह जानकारी आईआईटी गोवाहाटी से आये छात्र अभिषेक दत्त ने देते हुए बताया कि परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। आईआईटी गुवाहाटी और टेक्नोथ्लोन की वेबसाइट www.technothlon.techniche.org पर छात्र रजिस्टेªशन करा सकते है। लाॅजिकल नाॅलेज ओर रीजिनिंग से जुडे़ प्रश्न पूछे जायंगे। उन्होंने बताया कि टेक्नोथ्लोन परीक्षा में किसी भी विषय विशेष के बजाय छात्रों से लाॅजिकल नाॅलेज ओर रीजनिंग से जुडे प्रश्न पूछे जाएंगे। कानपुर देहात व इलाहाबाद भ्रमण पर आईआईटी गुवाहाटी के छात्र अभिषेक दत्त ने बताया कि आईआईअी गुवाहाटी के छात्र हर साल यह परीक्षा देश भर के छात्रों के लिए कराते है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को नासा और इसरों के एजुकेशन टूर के लिए भेजा जाता है। इस मौके पर ग्राम सलावतपुर, पूल्ड हाउस आफीसर कालोनी, टाइम्स एकेडमी, अशोक नगर के छात्र छात्राओं ने टैक्नोथ्लोन परीक्षा के बारे में जाना।