कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कल शनिवार को स्वरूप नगर स्थित गैंजेस क्लब में इनरव्हील क्लब ऑफ शाइन एवं कानपुर राइज का अधिष्ठापन समारोह धूम-धाम से मनाया गया समारोह का प्रारम्भ मुख्य अतिथि एसोसिएशन ट्रेजरार सरोज कटियार, गेस्ट ऑफ ऑनर प्रो0 नीलिमा गुप्ता, वाइस चांसलर सी0एस0जे0एम0 विश्वविद्यालय, कानपुर इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 311 की ई0एस0ओ0 उदिता शर्मा जी ने किया दीप प्रज्वलन के बाद आई0डब्लू0सी0 कानपुर राइज की सदस्य सोनम दीक्षित ने डॉ0 रत्नाकर शुक्ला द्वारा रजित सरस्वती वन्दना पर बहुत सुन्दर मनमोहक प्रस्तुति की गई शाइन की नीरू ढींगरा ने सोनिया भाटिया को राइज की समता खन्ना ने डॉ0 नीता अग्निहोत्री को कॉलर पहना कर 2018-19 के लिए अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोनिया भाटिया व डॉ0 नीता अग्निहोत्री ने बताया कि क्लब के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों के सहयोग के साथ सेवा के कार्यों को यथावत करते रहेंगे आई0डब्लू0सी0 कानपुर राईज एवं शाइन द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए वन्दना शर्मा(दैनिक जागरण), ऐष्वर्या द्विवेदी(अमर उजाला), सारिका(के न्यूज), हुमा आलम(जे0एम0डी0) को विधोत्तमा सम्मान से एवं शिक्षा और समाज मे अपना योगदान देने के लिए डॉ0 हेमा पाण्डेय(प्रिंसिपल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी) व सोशल रिसर्च फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष/संपादक दीप्ती मिश्रा जी को ’जनप्रेरक सम्मान’ से सम्मानित किया गया साथ ही साथ अन्ध विद्यालय नेहरू नगर कानपुर के शिक्षक गोपाल सिंह नेगी को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया इस अवसर पर नीता अग्निहोत्री, शोभा अग्निहोत्री, शालिनी खन्ना, हर्षिता त्रिपाठी, अलका, सीमा, प्रियम, आरती मेहरोत्रा, रोमा चैधरी, पदमा, अशप्रिया, डॉ0 सीता, शशि बाला आदि बहुत सी संस्था की सदस्य मौजूद रही।
Home » मुख्य समाचार » इनरव्हील क्लब ऑफ शाइन एवं कानपुर राइज का अधिष्ठापन समारोह धूम-धाम से मनाया गया