Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मीरजापुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ किया

मीरजापुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ किया

मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिर्जापुरी भाषा बोलकर उपस्थित लगभग 50000 की भीड़ का मन मोह लिया निर्धारित कार्यक्रम के तहत चंद्रपुर के विशाल वॉटर टू पंडाल में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले मिर्जापुरी भाषा में कहा कि का हाल चाल बा क्या कहते ही पंडाल के अलावा दूर दराज तक बैठे श्रोता लोग मंत्रमुग्ध गए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बाणसागर जैसी प्रमुख परियोजना को जो समर्पित जनता को सबसमर्पित है। उन्होंने कहा कि आज जो परियोजना 20 वर्ष पूर्व पूर्ण हो जानी चाहिए थी वह आज हुई है और इसके लिए पूर्व की सरकार दोषी है उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारें किसानों गरीबों पर ध्यान न देकर सिर्फ अपने परिवार के लोगों पर ही ध्यान देती थी आज लगभग घर के हर गरीब के पास गैस सिलेंडर है आज किसानों को समर्थन मूल्य 100 के स्थान पर 150 दिया जा रहा है और 2022 तक इसे दुगना कर दिया जाएगा प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हर गरीब के लिए जीवन बीमा में मात्र 90 पैसा प्रतिदिन के हिसाब से बीमा कराया गया है। जो हर गरीब आसानी से कर लेता है और उसके दुख के समय यही पैसा उसे भारी भरकम राशि के रूप में मिलता है। जिसे वह अपनी समस्या का निदान आसानी से कर लेता है प्रधानमंत्री ने लगभग 1 घंटे अपने विचार प्रकट किए जिसमें उन्होंने किसान एवं जनता के हित की बात की इस मौके पर मंच पर स्थान पाने वालों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे, मिर्जापुर जनपद की सांसद तथा केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व अन्य थे। खास बात यह रही यहां के किसी भी विधायक को मंच पर स्थान नहीं मिला जब की सारे विधायक सिर्फ 96 विधानसभा को छोड़ कर सभी विधायक भारतीय जनता पार्टी के हैं। ज्ञात रहे की यहां की सांसद अनुप्रिया पटेल भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल अपना दल एस की सांसद हैं और उनका एक विधायक 96 विधानसभा क्षेत्र से है एक बात और यहां के अलावा और भी जगह खूब चर्चा में है की केंद्रीय राज्य मंत्री की पकड़ काफी मजबूत है। इसीलिए मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ किया गया और साथ ही 500 बेड वाले अस्पताल में अब मंडलीय अस्पताल होगा जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में आज कहा यह सब यहां की सांसद तथा केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के सफल प्रयासों से संभव हो सका है।